Post Top Ad

Euro Cup 2020 : टूर्नामेंट का आयोजन 2021 में लेकिन नाम Euro 2020, जानें ऐसा क्यों ?

Share This


कोरोना वायरस के बीच इस बात को लेकर संशय बना हुआ था कि पिछली बार स्थगित हुई यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप इस बार भी आयोजित होगी या नहीं,  लेकिन अच्छी बात यह है कि यूरो 2020 की शुरुआत शेड्यूल के मुताबिक 11 जून से होगी।

हालांकि टूर्नामेंट के 60 साल के इतिहास में पहली बार मैच 11 अलग-अलग शहरों में होंगे। लेकिन इस बात की काफी चर्चा है कि 2021 में होने वाली यूरोपियन चैंपियनशिप को यूरो 2020 क्यों कहा जा रहा है। इसके पीछे की कहानी काफी दिलचस्प है।

यूरो 2020 का आयोजन पिछले साल ही होना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण इसे एक साल के लिए टालना पड़ा। हालांकि, इसके बाद ही इसे यूरो 2020 कहा जा रहा है। यूईएफए कार्यकारी समिति ने कई हितधारकों के साथ आंतरिक समीक्षा और चर्चा के बाद यह निर्णय लिया।

दरअसल, यूरोपियन फुटबॉल चैंपियनशिप की शुरुआत 1960 में हुई थी। इसके 60 साल 2020 में पूरे हुए थे। ऐसे में यूईएफए ने इसे सेलिब्रेट करने की तैयारी की थी। लेकिन कोरोना के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में संगठन ने 60 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए 2021 में होने वाली चैंपियनशिप को यूरो 2020 का नाम भी दिया।


टूर्नामेंट का नाम बदलने से माल की बर्बादी होती : यूईएफए

यूईएफए (UFA) द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि यूरो 2020 लोगों को याद दिलाएगा कि कैसे कोरोना वायरस महामारी से पैदा हुई स्थिति का मुकाबला करने के लिए पूरा फुटबॉल परिवार एक साथ आया। यह यूईएफए के संकल्प और प्रतिबद्धता के अनुरूप है कि हम यूरो 2020 में अतिरिक्त खर्चा नहीं करेंगे। 

क्योंकि यूरो कप से संबंधित बहुत सारे ब्रांडेड सामान पिछले साल टूर्नामेंट के स्थगित होने से पहले ही बनाए जा चुके थे। ऐसे में अगर टूर्नामेंट का नाम बदल दिया जाता तो सामान नए सिरे से बनाना पड़ता और यह एक तरह की बर्बादी होती।

यूरो 2020 का आयोजन 11 शहरों में किया जाएगा

प्रारंभ में, यूईएफए ने 12 शहरों में यूरो 2020 आयोजित करने का निर्णय लिया था। बाद में इसे घटाकर 11 शहरों कर दिया गया। इस बार मैच लंदन, ग्लासगो, कोपेनहेगन, सेविले, बुडापेस्ट, एम्स्टर्डम, रोम, म्यूनिख, बाकू, बुखारेस्ट और सेंट पीटर्सबर्ग में होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल लंदन के वेम्बली स्टेडियम में होगा।

 

                           

                                 Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)



LifeStyle  

History




    Article :

                                                        No comments:

                                                        Post Bottom Ad