Post Top Ad

कागज़ों में योजनाएं बनाने वाले हमारी योजनाओं को जमीन पर उतरते देख बोख़ला गयें है- पंचायती राजमंत्री राजेंद्र राठौड़

Share This

ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने प्रधानमंत्री की जयपुर रैली पर दिये कांग्रेस के बयानों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह प्रधानमंत्री से संवाद में शामिल हुये लाभार्थियों का अपमान है।
शनिवार को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाभार्थियों से सवांद कार्यक्रम पर कांग्रेस के नेता और राजस्थान के पुर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा था कि ये योजनाएं नही बीजेपी का ढकोसला है। जिसे बीजेपी प्रचार के रूप में इस्तेमाल कर रही है।

👉राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना पर सरकार ने 1600 करोड़ रुपये खर्च किये जिससे 22 लाख लोगों को लाभ मिला है।
राज्य में अलग-अलग योजनाओं से करीब 4 करोड़ 3 लाख 56 हजार लोग लाभान्वित हुये है।

कांग्रेस 52 सालों तक गरीबों के उत्थान और कल्याण के लिए सिर्फ कागजों में योजनाएं लाती रही। आज भाजपा सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतरते देख पुरी कांग्रेस में बोखलाहट है।
कांग्रेस अपनी योजनाओं के 4000 लाभार्थी भी ले आये तो खुद के लिए बडी बात होगी।

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जो पाटी लोकतंत्र पर दुसरों को भाषण देती है उनके खुद के सम्मेलनों में जुते-चप्पलें चल रही है, लोगों को बाहर बिठाया जा रहा है। राजस्थान कांग्रेस दो अलग-अलग धुरों पर खड़ी है जिसका उद्देश्य सिर्फ मुख्यमंत्री की कुर्सी पाना है।ये एक तरीके से आतंरिक लोकतंत्र की हत्या का नमूना है। इसलिए कांग्रेस पहले अपनी गिरबान में झाकें। दुसरों को ज्ञान बाद में दें।

👆

👆

No comments:

Post Bottom Ad