Post Top Ad

चित्तौड़गढ़ किला : “गढ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढैया” 180 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बने किले का इतिहास

Share This

(History of Chittorgarh Fort)

चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान में स्थित है। यह किला मेवाड़ की प्राचीन राजधानी भी रहा है। चित्तौड़गढ़ किला भारत के सबसे बड़े और ऐतिहासिक किलों में से एक है और इस किले का इतिहास उससे भी ज्यादा रोमांचक है।

यह किला राजपूतों के बलिदान, वीरता, बलिदान और महिलाओं के अदम्य साहस की कई कहानियों को प्रदर्शित करता है। चित्तौड़गढ़ किला राजस्थान के 5 पहाड़ी किलों में से एक है, और राजस्थान का सबसे बड़ा किला भी है। चित्तौड़गढ़ के बारे में कहा जाता है कि “गढ तो चित्तौड़गढ़ बाकी सब गढैया”

चित्तौड़गढ़ का किला 180 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना यह किला 700 एकड़ में फैला हुआ है। इस विशाल किले को इसकी भव्यता, आकर्षण और सुंदरता के कारण वर्ष 2013 में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया था और हजारों पर्यटक चित्तौड़गढ़ के किले को देखने के लिए यहां आते हैं।

  • चित्तौड़गढ़ किले का इतिहास

इस किले की तरह ही चित्तौड़गढ़ का इतिहास हजारों साल पुराना माना जाता है। 1568 तक चित्तौड़गढ़ मेवाड़ की राजधानी थी और उसके बाद उदयपुर को मेवाड़ की राजधानी बनाया गया। इस किले की स्थापना सिसोदिया वंश के शासक बप्पा रावल ने की थी।

राजस्थान के मेवाड़ में गुहिल वंश के संस्थापक बप्पा रावल ने अपनी अदम्य शक्ति और साहस से मौर्य साम्राज्य के मौर्य वंश के अंतिम शासक मनमोरी को युद्ध में हराया और लगभग 8वीं शताब्दी में चित्तौड़गढ़ पर अधिकार कर लिया। करीब 724 ईसवी में भारत के इस विशाल और महत्वपूर्ण दुर्ग चित्तौड़गढ़ किले की स्थापना की गई।

लेकिन 10वीं शताब्दी के अंत में मालवा के राजा मुंज ने इस किले पर कब्जा कर लिया और फिर यह किला गुजरात के महाशक्तिशाली चालुक्य शासक सिद्धराज जय सिंह के अधीन रहा। 12वीं शताब्दी में चित्तौड़गढ़ का किला एक बार फिर गुहिल वंश के अधीन रहा।

1303 ई. में, अलाउद्दीन खिलजी ने किले पर कब्जा कर लिया। राणा हम्मीर ने 1326 में गुहिल सिसोदिया राजवंश की जगह ली, और फिर 1568 में मुगल शासक अकबर द्वारा आक्रमण किया गया, जिसके बाद किला 1615 तक मुगलों के अधीन रहा।

1615 ई. की मेवाड़ मुगल संधि के कारण इस किले पर फिर से गुहिल वंश का अधिकार हो गया और तब से 1947 तक इस किले पर मेवाड़ के गुहिल वंश का अधिकार था। चित्तौड़गढ़ का किला मौर्य, सोलंकी, खिलजी, मुगल, प्रतिहार, चौहान, परमार वंश के शासकों के अधीन रहा है।

  • किले की स्थापना

चित्तौड़गढ़ किला किसने और कब बनवाया, इस बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है, लेकिन महाभारत काल में भी इस किले के बारे में कहा जाता था। इतिहासकारों के अनुसार चित्तौड़गढ़ का निर्माण 7वीं शताब्दी में मौर्य वंश के शासक चित्रांगद मौर्य ने करवाया था। इस किले को चित्रकूट नामक पहाड़ी पर बनाया गया था, जिसके बाद मौर्य शासक राजा चित्रांग ने इस किले का नाम चित्रकोट रखा।

चित्तौड़गढ़ किले के निर्माण के बारे में एक किंवदंती के अनुसार, इस प्राचीन और भव्य किले का निर्माण भीम ने महाभारत काल में किया था, जबकि भीम के नाम पर भीमताल भीमगोड़ी सहित कई स्थान अभी भी इस किले के अंदर मौजूद हैं।

  • आक्रमण

राजस्थान की शान माने जाने वाले चित्तौड़गढ़ के इस किले पर 15वीं और 16वीं सदी के बीच तीन बार हमला हुआ, लेकिन राजपूत शासकों ने अपने अदम्य साहस का परिचय देकर इस किले की रक्षा की।

1. प्रथम आक्रमण - 1303 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया, क्योंकि रानी पद्मावती की सुंदरता को देखकर अलाउद्दीन खिलजी उस पर मोहित हो गए थे, और वह रानी पद्मावती को अपने साथ ले जाना चाहता था, लेकिन रानी पद्मावती के साथ जाने से इनकार कर दिया, जिसके कारण अलाउद्दीन खिलजी ने इस किले पर हमला किया। राजा रतन सिंह और उनकी सेना ने अलाउद्धीन खिलजी के खिलाफ वीरता और साहस के साथ युद्ध लड़ा,लेकिन उन्हें इस युद्ध में पराजित होना पड़ा। जिसके बाद रानी पद्मिनी ने राजपूतों के स्वाभिमान और अपनी मर्यादा के खातिर इस किले के विजय स्तंभ के पास करीब 16 हजार रानियों, के साथ ”जौहर” कर लिया।

2. दूसरा आक्रमण – 1535 ई. में गुजरात के शासक बहादुर शाह ने आक्रमण कर विक्रमजीत सिंह को पराजित कर इस किले पर अधिकार कर लिया। उस समय रक्षा के लिए रानी कर्णावती ने  दिल्ली के शासक हुमायूं को राखी भेजकर मद्द मांगी, एवं उन्होंने दुश्मन सेना की अधीनता स्वीकार न करते हुए रानी कर्णावती ने अपने अदम्य साहस का परिचय देते हुए  13 हजार रानियों के साथ ”जौहर” कर लिया। इसके बाद उनके बेटे उदय सिंह को चित्तौड़गढ़ का शासक बनाया गया।

3. तीसरा आक्रमण - मुगल शासक अकबर ने 1567 ई. में चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण कर अपना अधिकार स्थापित किया। लेकिन राजा उदय सिंह ने इसके खिलाफ लड़ाई नहीं लड़ी और उसके बाद चले गए, फिर उन्होंने उदयपुर शहर की स्थापना की। वहीं 1616 ई. में मुगल बादशाह जहांगीर ने एक संधि के तहत मेवाड़ के महाराजा अमर सिंह को चित्तौड़गढ़ का किला वापस कर दिया। वहीं, भारत के इस सबसे बड़े किले के अवशेष हमें इस जगह के समृद्ध इतिहास की याद दिलाते हैं।

चित्तौड़गढ़ किला वास्तुकला

चित्तौड़गढ़ किले तक पहुंचने के लिए 7 प्रवेश द्वार हैं, जिनमें पेडल पोल, गणेश पोल, लक्ष्मण पोल, भैरों पोल, जोरला पोल, हनुमान पोल और राम पोल आदि शामिल हैं। वहीं, इस किले का मुख्य द्वार सूर्य पोल है।

चित्तौड़गढ़ किले में 19 मुख्य मंदिर, 4 बहुत ही आकर्षक महल परिसर, 4 ऐतिहासिक स्मारक और लगभग 20 कार्यात्मक जल निकाय हैं। 700 एकड़ के क्षेत्र में फैले इस किले में सम्मीदेश्वर मंदिर, मीरा बाई मंदिर, नीलकंठ महादेव मंदिर, श्रृंगार चौरी मंदिर, जैन मंदिर, गणेश मंदिर, कुंभ श्याम मंदिर, कालिका मंदिर, कीर्ति स्तंभ और विजय स्तंभ शामिल हैं।

इसके साथ ही इस किले के अंदर स्थित गौमुख कुंड भी इस किले के मुख्य आकर्षणों में से एक है। इतना ही नहीं चित्तौड़गढ़ किले के अंदर बने जौहर कुंड का भी अपना अलग ऐतिहासिक महत्व है। इस शानदार पूल को देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं।

 दर्शनीय स्थल

1. विजय स्तंभ

चित्तौड़गढ़ के अंदर बना विजय स्तम्भ इसका मुख्य आकर्षण है, विजय स्तम्भ को चित्तौड़गढ़ की जीत का प्रतीक भी माना जाता है। इस स्तंभ का निर्माण राणा कुंभ ने 1448 और 1458 के बीच मालवा के सुल्तान महमूद शाह प्रथम खिलजी पर विजय के प्रतीक के रूप में किया था। जिसके कारण इस स्तंभ का नाम विजय स्तम्भ पड़ा। 37.2 मीटर यानी 122 फीट ऊंचे इस स्तंभ को बनाने में 10 साल का लंबा समय लगा। यह स्तंभ 47 वर्ग फुट के बेस पर बनाया गया है।

विजय स्तंभ कुल 8 मंजिला इमारत है जिसमें कुल 157 सीढ़ियाँ हैं। इस स्तंभ के ऊपर से आप चित्तौड़गढ़ का पूरा खूबसूरत नजारा देख सकते हैं।

2. कीर्ति स्तम्भ

चित्तौड़गढ़ किले के परिसर में बना कीर्ति स्तम्भ (टॉवर ऑफ फेम) दर्शनीय स्थलों में से एक है। 22 मीटर ऊंचे इस स्तंभ का निर्माण जैन व्यापारी बहनोई राठौर ने करवाया था। इस भव्य मीनार के अंदर कई तीर्थंकरों की मूर्तियां भी स्थापित हैं। इस प्रकार कीर्ति स्तम्भ का ऐतिहासिक महत्व के साथ-साथ धार्मिक महत्व भी है।

3. राणा कुंभ महल

किले के अंदर बना राणा कुंभा महल भी इस किले के मुख्य आकर्षणों में से एक है। इस महल को चित्तौड़गढ़ का सबसे पुराना स्मारक माना जाता है। वहीं उदयपुर को बसाने वाले राजा उदय सिंह का भी जन्म इसी महल में हुआ था। सुरल पोल के जरिए ही कुंभ महल में प्रवेश किया जा सकता है।

4. रानी पद्मिनी महल

यह चित्तौड़गढ़ किले का एक बहुत ही खूबसूरत महल है। इस किले के दक्षिणी भाग में एक खूबसूरत झील के पास पद्मिनी महल स्थित है। पद्मिनी महल एक तीन मंजिला इमारत है। यह महल चारों तरफ से पानी से घिरा हुआ है, जिसके कारण यह संपत्ति देखने में बेहद आकर्षक लगती है। रानी पद्मावती ने अलाउद्दीन खिलजी को भी इस किले से अपनी एक झलक दिखाने की अनुमति दी थी।

5. फतेह प्रकाश महल

यह महाराणा फतेह सिंह का बहुमंजिला महल है। जिसकी छत पर चारों तरफ खूबसूरत बुर्ज हैं। आज इस महल को संग्रहालय में बदल कर पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है।

6. कालिका माता मंदिर

कालिका माता का मंदिर एक सुंदर ऊँची कुर्सी वाला एक विशाल महल है। इस मंदिर का निर्माण 9वीं शताब्दी में मेवाड़ के गुहिवंश के राजाओं ने करवाया था। पहले यह मंदिर मूल रूप से एक सूर्य मंदिर था, जिसके प्रमाण के तौर पर आज भी सूर्य की मूर्तियाँ मौजूद हैं। बाद में मुस्लिम आक्रमणकारी के समय में सूर्य की उस मूर्ति को तोड़ दिया गया। इसके बाद महाराणा सज्जन सिंह ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया और इस मंदिर में कालिका की मूर्ति स्थापित की गई। बता दें कि यहां हर साल एक विशाल मेला भी लगता है।

7. गौमुख कुंडी

गौमुख कुंड एक चट्टान पर बना एक विशाल, गहरा प्राकृतिक जलाशय है। इस कुंड का आकार आयताकार है। पानी की एक भूमिगत धारा हर समय एक छोटी सी प्राकृतिक गुफा से होकर बहती है। इस कुंड को अब गौमुख कुंड कहा जाता है

क्योंकि जहां से धारा इस कुंड में आती है उसका आकार गाय के मुंह के समान है। बता दे कि गौमुख कुण्ड का धार्मिक महत्त्व है, और लोग इसे पवित्र कुंड के रूप में मानते हैं। कहा जाता है कि इस कुंड से एक सुरंग राणा कुम्भा के महलों तक जाती है। इस कुंड के निकट जाने के लिए सीडी अभी बनाई गई है।

8. कुंभ श्याम मंदिर

इस मंदिर का निर्माण महाराणा कुंभा ने 1449 ई. में विष्णु के बाराह अवतार के रूप में करवाया था। इस मंदिर पर कई मूर्तियां बनाई गई हैं, खंभों पर बनी मूर्तियां दर्शनीय हैं। इन मूर्तियों में विष्णु के विभिन्न रूपों को दर्शाया गया है। इस मंदिर में मूल रूप से वराहवतार की मूर्ति स्थापित की गई थी,, लेकिन मुस्लिमों के आक्रमण से मुर्ति खण्डित हो गई, जिसके बाद कुंभस्वामी की मूर्ति स्थापित की गई।

  • जौहर

चित्तौड़गढ़ पर मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कई बार आक्रमण किया और जब भी चित्तौड़गढ़ की हार हुई, तब वहाँ की वीरांगनाओ ने अपनी आन बान और शान बचाने के लिए जौहर (आत्मदाह) का रास्ता चुना। चित्तौड़गढ़ में तीन बार जौहर किया गया था। विजय स्तम्भ के पास के इस स्थान को आज भी जौहर कुंड के नाम से जाना जाता है।
पहला जौहर - चित्तौड़गढ़ का पहला जौहर 1303 में राणा रतन सिंह के शासनकाल में हुआ था, जब अलाउद्दीन खिलजी ने रानी पद्मिनी को पाने के लिए चित्तौड़ पर हमला किया था। इस युद्ध में राणा रतन सिंह ने युद्ध करते हुए शहादत प्राप्त की, जिससे महारानी पद्मिनी सहित 16000 हजार रानियों और बच्चों ने अपनी मर्यादा और स्वाभिमान की रक्षा के लिए जौहर कर लिया।
दूसरा जौहर - चित्तौड़गढ़ का दूसरा जौहर 1535 ई. में राणा विक्रमादित्य के शासनकाल में हुआ था। उस समय गुजरात के सुल्तान बहादुर शाह ने चित्तौड़ पर आक्रमण किया था। उस समय रानी कर्णावती ने दिल्ली के शासक हुमायूँ को मदद माँगते हुए राखी भेजी, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। लेकिन उस समय कर्णावती ने शत्रु की अधीनता स्वीकार नहीं की और कर्णावती के नेतृत्व में 13 हजार वीर महिलाओं का जौहर कर लिया।

तीसरा जौहर - चित्तौड़गढ़ का तीसरा जौहर राणा उदय सिंह के शासनकाल में 1568 ई. में हुआ था, उस समय मुगल शासक अकबर ने आक्रमण किया था। आक्रमण के समय, शाही परिवार की अनुपस्थिति में, जयमल और पट्टा के नेतृत्व में चित्तौड़ की सेना ने मुगल सेना के साथ लड़ाई लड़ी। जिसके बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा और उस समय हजारों बहादुर महिलाओं ने पूरे कवर के नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों द्वारा जौहर (आत्मदाह) किया।

चित्तौड़गढ़ के बारे में रोचक तथ्य

  • चित्तौड़गढ़ भारत का सबसे बड़ा और ऐतिहासिक किला है, जिसे 2013 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल किया गया है।
  • चित्तौड़गढ़ का यह किला राजस्थान के 5 पहाड़ी किलों में से एक है। प्राचीन काल में इस किले को मेवाड़ की राजधानी के रूप में भी जाना जाता था।
  • करीब 700 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला यह विशाल किला 180 मीटर ऊंची पहाड़ी पर बना है।
  • चित्तौड़गढ़ के अंदर 65 ऐतिहासिक और शानदार संरचनाएं बनी हैं, और इसमें 84 जल निकाय शामिल हैं, जिनमें से केवल 22 ही जीवित हैं।
  • इस किले के अंदर जाने के लिए 7 विशाल द्वारों से गुजरना पड़ता है।
  • प्राचीन काल में चित्तौड़गढ़ किले के अंदर 1 लाख से अधिक लोग रहते थे।
  • 15 से 16 तारीख के बीच चित्तौड़गढ़ के इस किले पर 3 सबसे बड़े और घातक हमले हुए।
  • यदि ऊपर से चित्तौड़गढ़ का किला देखा जाए तो यह मछली के आकार का प्रतीत होता है।

 

 

                           

                                 Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)



LifeStyle  

History




    Article :

                                                        No comments:

                                                        Post Bottom Ad