Post Top Ad

सलमान खान कभी जैकी श्रॉफ के असिस्टेंट डायरेक्टर हुआ करते थे, कपड़ों से लेकर जूतों तक का रखते थे ख्याल

Share This




सलमान खान और जैकी श्रॉफ फिल्म 'राधे' में एक साथ नजर आ चुके हैं। रियल लाइफ में दोनों के बीच सालों से काफी अच्छी बॉन्डिंग है। ऐसे में जब जैकी श्रॉफ को सलमान की फिल्म में रोल ऑफर हुआ तो उन्होंने तुरंत हां कर दी,
 हालांकि बहुत कम लोगों को पता होगा कि सलमान खान ने कभी जैकी श्रॉफ की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था। इस दौरान वह सेट पर जैकी के कपड़ों से लेकर जूतों तक का ख्याल रखते थे।

इस बात का खुलासा खुद जैकी श्रॉफ ने अपने एक इंटरव्यू में किया है। सलमान के साथ अपने रिश्ते पर उनका कहना है कि 'मैं उन्हें तब से जानता हूं जब वह एक मॉडल थे और बाद में एक सहायक निर्देशक के रूप में काम किया। मैं फिल्म 'फलक' (1988) की शूटिंग कर रहा था, वह मेरे कपड़ों और जूतों की देखभाल करते थे।'



फिल्म निर्माताओं को सलमान खान की फोटो दिखाने थे जैकी

जैकी आगे कहते हैं कि जब वह एक सहायक निर्देशक थे, तो मैं उन निर्माताओं को उसकी तस्वीरें दिखाता था जिनके साथ मैं काम कर रहा था। आखिरकार केसी बोकाडिया के रिश्तेदार ने उन्हें बॉलीवुड में ब्रेक दे दिया। 'मैंने प्यार किया' (1989) ने उन्हें स्टारडम तक पहुंचा दिया।

मुझे लगता है कि मैंने उन्हें इंडस्ट्री में ब्रेक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। तो ऐसी दोस्ती शुरू हो गई, हालाँकि दोस्ती इतनी नहीं है कि हम बहुत करीब हैं, वह मेरे पास फिल्में लेकर आता है और जब भी कुछ बड़ा आता है, तो वह पहले मेरे बारे में सोचता है।'

सलमान में क्या बदलाव देखते है जैकी श्रॉफ

इतने सालों में सलमान में क्या बदलाव आया है, इस सवाल पर जैकी कहते हैं, ''कुछ नहीं, हम दोनों एक जैसे हैं, मैं आज भी दाल, चावल और घी खाता हूं। उसका भी अपना एक पैटर्न है। वह वही करता है। असल में इंसान बदलता नहीं है। मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई बदलाव आया है। हम आज भी एक दूसरे को जग्गू और सल्लू कहते हैं।'

बता दें कि राधे में सलमान खान एक पुलिस अफसर की भूमिका निभा रहे हैं जो मुंबई में ड्रग्स की समस्या से जूझता है। वहीं जैकी श्रॉफ ने उनके बॉस का रोल प्ले किया है।




                           

                                 Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)


LifeStyle Articals : Vegan का मतलब क्या है, ये कौन होते हैं?





Others Article :




No comments:

Post Bottom Ad