Post Top Ad

Black Fungus Infection आपकी आंखो की रोशनी के साथ आपकी जान भी ले सकता है, जानें कितना खतरनाक है ये इंफेक्शन

Share This



पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है, बेसब्री से वैक्सीन का इंतजार कर रही है, लेकिन इससे पहले दुनिया को एक नई और बहुत खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है। इसका नाम ब्लैक फंगस (Black Fungus Infection) है।

ये फंगस कितना खतरनाक है ?

विशेषज्ञ इसे संक्रामक नहीं मानते हैं, यानी ये फंगस एक मरीज से दूसरे मरीज में नहीं फैलता है। लेकिन ये इतना खतरनाक है कि इसके 54 प्रतिशत मरीजों की मौत हो जाती है। यह शरीर के जिस भी भाग में होता है, उसे खत्म कर देता है। ऐसे में अगर इसका असर सिर में हो जाए तो ब्रेन ट्यूमर समेत कई तरह के रोग हो जाते हैं।

ब्लैक फंगस एक फंगल बीमारी है। जो म्यूकरमायोसिस नाम के फंगाइल से होता है।

इन लोगों में होने की अधिक आंशका

  • इसकी उन लोगों में होने की आशंका ज्‍यादा है, जो पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे हैं।
  • कोई ऐसी दवाई ले रहे हैं जो शरीर की इम्यूनिटी को कम करती है हों या शरीर के दूसरी बीमारियों से लड़ने की ताकत कम करती हों।
  • ये शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है।


खतरनाक है ब्‍लैक फंगस
  • ब्‍लैक फंगस जो कि वातावरण में मौजूद हैं सांस के जरिए हमारे शरीर में पहुंचते हैं।
  • अगर शरीर में कोई घाव है या कहीं जला हुआ है तो वहां से भी ये संक्रमण शरीर में फैल जाता है।
  • अगर शुरुआती दौर में ही इसकी पहचान नहीं की गई तो आखों की रोशनी जा सकती है।
  • शरीर के जिस हिस्से में ये फंगस फैले हैं, शरीर का वो हिस्सा सड़ सकता है।

कहां पाया जाता है ब्लैक फंगस?

हालांकि यह एक रेअर संक्रमण है, लेकिन वातावरण में कहीं भी रह सकता है, यह जमीन और सड़ने वाले ऑर्गेनिक पदार्थों में, जैसे पत्तियों, सड़ी लकड़ी और कम्पोस्ट खाद में पाया जाता है।

ब्‍लैक फंगस के लक्षण? (Black Fungus Disease Symptoms)

चेहरे पर सूजन आ जाना, सिरदर्द होना,

नाक बंद होना, उल्टी आना,

बुखार आना, छाती में दर्द होना,

साइनस कंजेशन, मुंह के ऊपरी हिस्से में या नाक में काले घाव होना।


इस बीमारी से कैसे बचें

कंस्ट्रक्शन साइट से दूर रहें, डस्ट वाले एरिया में न जाएं, गार्डनिंग या खेती करते वक्त फुल स्लीव्स के ग्लव्ज पहनें, मास्क पहनें, उन जगहों पर जाने बचें जहां पानी का लीकेज हो, जहां ड्रेनेज का पानी इकट्ठा हो वहां न जाएं।







                                   

                                 Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)


LifeStyle Articals : Vegan का मतलब क्या है, ये कौन होते हैं?








No comments:

Post Bottom Ad