Post Top Ad

US के पूर्व राष्ट्रपति Richard Nixon 'भारतीय महिलाओं को सैक्सलैस और दयनीय बताते थे'

Share This

 

अमेरिका और दुनिया के इतिहास में सबसे ज्यादा चर्चित घोटालों में से एक वाटरगेट कांड (Watergate scandal)
के बाद राष्ट्रपति पद से हटाए गए रिचर्ड निक्सन (Richard Nixon)एक बार फिर खबरों में हैं। इस बार भारत और भारतीय महिलाओं पर उनकी बेहद आपत्तिजनक टिप्पणियों के साथ।
रिचर्ड ने भारत को डराने के लिए 1971 में बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में अपने जहाज भेजे, अब उस दौरान दिए गए उनके बयान सामने आए हैं, आर्काइव डेटा से पता चला है कि रिचर्ड ने कहा कि दुनिया में सबसे बदसूरत दिखने वाली महिलाएं भारतीय हैं। प्रिंसटन यूनिवर्सिटी (Princeton University) के अकैडमिक गैरी बास को एक नई सामग्री मिली है। इनके अनुसार रिचर्ड ने कहा कि भारत की महिलाएँ अत्यंत दयनीय हैं और भारत की जनता 'प्रतिकारक' (अरुचिकर) है, ये बातचीत निक्सन और उनके तत्कालीन सुरक्षा सलाहकार हेनरी किसिंजर (Henry Kissinger) और स्टाफ के व्हाइट हाउस के चीफ एचआर हॉल्डमैन (HR Haldeman) के बीच ओवल ऑफिस में जून 1971 में एक बातचीत के दौरान किए गए थे।
गैरी बास ने रिचर्ड निक्सन प्रेसिडेंशियल लाइब्रेरी एंड म्यूजियम (Presidential Library and Museum) से टेप प्राप्त करने के बाद सामग्री को हटाने के लिए कानूनी मदद मांगी।
निक्सन ने भारत की महिलाओं को सेक्सलैस बताया था
इस दौरान निक्सन ने कहा था- 'इसमें कोई शक नहीं है कि दुनिया में सबसे बदसूरत दिखने वाली महिलाएं भारतीय हैं, ये लोग सबसे ज्यादा सेक्स रहित (sexless) होते हैं, लोग काले अफ्रीकियों पर सवाल उठाते हैं, कम से कम जानवरों की तरह आकर्षण है लेकिन भारतीय दयनीय हैं।

भारतीयों के खिलाफ निक्सन का जहर यहीं खत्म नहीं हुआ, निक्सन ने 4 नवंबर, 1971 को हेनरी किसिंजर से कहा- 'वे मुझे टर्न ऑफ कर देते हैं, वे दूसरे लोगों को कैसे (सेक्शुअली) टर्न ऑन करते हैं?' भारतीयों के साथ कड़ाई करना ही आसान है। इसके बाद 12 नवंबर 1971 को भारत-पाकिस्तान तनाव पर चर्चा के बीच, वह हेनरी किसिंजर और गृह सचिव विलियम रोजर्स को बताते है - 'मैं नहीं जानता कि वे बच्चों का उत्पादन कैसे करती है'।
दक्षिण एशिया में निक्शन की अमेरिकी नीति नफरत भरी रही
बैस का कहना है कि इन टेपों से पता चलता है कि उस दौरान दक्षिण एशिया पर निक्सन की अमेरिका नीति कितनी नफरत भरी थी। टेप्स में हेनरी किसिंजर ने भले ही निक्सन के बयानों से हामी न भरी हो, लेकिन उस दौरान बंगाल में पैदा हुए संकट के लिए वे भारत को ही जिम्मेदार बताते हैं, हेनरी किसिंजर ने भारतीयों और तत्कालीन भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर टिप्पणियों पर माफी भी मांगी थी।

No comments:

Post Bottom Ad