Post Top Ad

Sushant Case : क्या रिया चक्रवर्ती का मीडिया ट्रायल हो रहा है, केस में जो पुलिस, सीबीआई नहीं कर पाई वो एनसीबी ने कर दिया

Share This

सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) बुरी तरह से घिर चुकी है, देश का पूरा मीडिया 24 घंटों इसी केस में नजर बनाए हुए है ऐसे में छोटी सी गलती रिया को बहुत भारी पड़ सकती है, केस में इतनों दिनों से मुंबई पुलिस, सीबीआई (CBI), नहीं कर पायी वो एनसीबी ने कर दिया, खैर मामले में बहुत जल्द कुछ सुराग हाथ लगने की उम्मीद है।
सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच में आज का दिन महत्वपूर्ण साबित हो सकता है, सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग का मामला सामने आने के बाद से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) पूरी तरह से कार्रवाई में है, ड्रग्स मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम आज रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है, रिया चक्रवर्ती को आज सुबह NCB ने सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग मामले को लेकर तलब किया था, जिसके बाद रिया NCB कार्यालय पहुंची। बताया जा रहा है कि एनसीबी के पास कई सबूत हैं, जिनसे साबित होता है कि रिया सुशांत को ड्रग्स देती थी। केस में बॉलीवुड के कुछ लोगों के नाम भी सामने आ सकते है
इसके अलावा, सुशांत के घरेलू सहायक दीपेश सावंत को भी शनिवार को गिरफ्तार किया गया है, दीपेश और सैमुअल ने एनसीबी को सुशांत के घर और फार्म हाउस में भाग लेने वाले दलों और लोगों का पूरा विवरण दिया है, कौन शामिल था, कौन ड्रग्स ले गया, कौन ड्रग्स लेकर आया और कौन सी ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया, इसमें बॉलीवुड के कुछ लोगों के नाम भी शामिल हैं।

अब तक मामले में 7 लोग गिरफ्तार इस मामले में अभी तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau) ने कहा कि दीपेश सावंत को शनिवार रात करीब 8 बजे नार्कोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया, उसका बयान पर्याप्त सबूतों के आधार पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 67 के तहत दर्ज किया गया था।

दीपेश सावंत भी सैमुअल मिरांडा की तरह ड्रग्स खरीदता था बताया जा रहा है कि दीपेश सावंत को आज स्थानीय एस्प्लेनेड कोर्ट में पेश किया जाएगा। सैमुअल मिरांडा की तरह, वह ड्रग्स खरीदते थे, इससे पहले शुक्रवार को, NCB ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक चक्रवर्ती और सुशांत के मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया, गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से तीन शौविक, मिरांडा और जैद विलात्रा एनसीबी की हिरासत में हैं।

No comments:

Post Bottom Ad