Post Top Ad

Budget 2019 : बजट की महत्वपूर्ण बातें, महज 25 बिंदुओं में

Share This
#Budget2019 #BudgetForNewIndia #NirmalaSitharaman #indiabudget #बजट2019 ्#लोकसभा #निर्मलासीतारमण  #आमबजट  #GenralBudget2019 #modisarkarbudget #सरकार


: वित्त मंत्री सीतारमण ने आज संसद में अपना पहला बजट पेश किया,

: 2019 लोकसभा चुनावों में जीत के बाद मोदी सरकार का यह पहला पुर्ण बजट है।



Image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण



हम यंहा आपको बजट की मुख्य बातें, 25 बिंदुओं के माध्यम से बता रहें है...


1. सरकार का 2022 तक हर घर मे बिजली पहुचाने का लक्ष्य,

2. वर्ष 2022 तक 1.95 करोड मकान बनाने का लक्ष्य,

3. वर्ष 2022 तक गाँव के हर परिवार के पास एलपीजी कनेक्शन होगा,

4. एटीएम की तरह नेशनल ट्रांसपोर्ट कार्ड बनाये जाएंगे जो रेल और बस में      काम करेंगे,

5.  3 करोड खुदरा दुकानदारो को पेंशन का लाभ मिलेगा,

6. छोटे दुकानदारो को 58 मिनट में लोन मिलेगा,

7. 5 साल में 1.25 लाख km सड़क बनाने का लक्ष्य,

8.  ग्रामीण सड़को के लिए 80 हजार करोड का बजट,

9.  नेत्रहीनों के लिए 5 और 10 रुपये के नए सिक्के बनेंगे,

10. 2024 तक हर घर को नल से पानी देने का लक्ष्य,


Image


11. आधार कार्ड से भर सकते हैं इनकम टैक्स रिटर्न,

12. इनकम टैक्स में पैन कार्ड की जानकारी देना जरूरी नही,

13 . इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर टैक्स 12 पर्सेंट से घटकर होगा 5 फीसदीब्याज पर भी मिलेगी राहत,

14. 256 जिलों में जल शक्ति अभियान की शुरुवात होगी,

15. देश मे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की शुरुवात  होगी जिससे उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को देश मे नए अवसर मिलेंगे,

16.नेशनल रिचर्स फाउंडेशन बनाने का प्रस्ताव,

17.देश को उच्च शिक्षा का हब बनाया जाएगा,

18पेट्रोल-डीजल पर लगा 1-1 रुपये का अतिरिक्त सेसबढ़ेंगी कीमतें,

19. जीएसटी स्लैब में बदलाव नहींनिवेश पर बढ़ी छूट,

20दो से 5 करोड़ रुपये तक की आय वाले लोगों पर लगेगा 3 फीसदी का  सरचार्ज,


Image


21. बैंक से एक करोड़ रुपये की निकासी पर देना होगा 2 फीसदी टैक्स,

22. कैश में बिजनस पेमेंट को हतोत्साहित करने के लिए लगेगा टीडीएस,

23सस्ते घरों के लिए ब्याज पर मिलेगी 3.5 लाख रुपये की छूट,

24. बीमा में 100 फीसदी विदेशी निवेश होगाजिससे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और उपभोक्ता को फायदा मिलेगा,

25. कॉर्पोरेट टैक्स का दायरा बढ़ाया गया। 400 करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर वाली कंपनियों को मिलेगी छूट,

...

बजट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये बजट देश को समृद्ध और जन-जन को समर्थ बनाने वाला बजट है, इस बजट से गरीब को बल मिलेगा और युवा को बेहतर कल मिलेगा,

 इस बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग को प्रगति मिलेगी, विकास की रफ्तार को गति मिलेगी, इस बजट से टैक्स व्यवस्था में सरलीकरण होगा, इन्फ्रास्ट्रक्चर का आधुनिकीकरण होगा,


No comments:

Post Bottom Ad