Post Top Ad

मैं जब भी मेरी दादी को याद करूंगा, वो याद आपके बिना अधूरी होगी... #AlvidaSushmaSwaraj

Share This
#SushmaSawraj #RIPSushmaSwaraj #SushmaSwarajji #AlvidaSushmaSwaraj #IronLady #सुषमास्वराज

..
..
..

जब आप बोलती थी तो ऐसा लगता था बस आपको सुनते रहे, आपकी हर बात हमारे मन को छु जाती थी, लेकिन अब किसे सुनेंगे..कैसे सुनेंगे..
ये काश! ऐसा होता अच्छे लोग हमेशा हमारे पास ही होते,

देश की सबसे मुखर वक्ता अब हमारे बीच नहीं रही.. जी हां सुषमा स्वराज 
..
मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में विदेश मंत्री रही सुषमा स्वराज का मंगलवार रात निधन हो गया। और बुधवार शाम को प्रार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
..
Image result for sushma swaraj
..
【आप पांच साल तक एक ऐसे पोर्टफोलियो पर रही जिसका मतलब देश में आम लोग केवल सुट-बूट और अमीर लोगों का ही मंत्रालय समझते रहे।

आपने उस विदेश मंत्रालय को आम नागरिकों के लिए इतना आसान बना दिया। कि आपको सोशल मीडिया पर भी एक मैसेज करों तो काम होने लगा।
..
Image result for sushma swaraj

..
आज देश में शोक की लहर है... और आपके निधन से प्रधानमंत्री से लेकर एक आम आदमी तक स्तबध है।

आपका (सुषमा स्वराज) का भाषण यूएन में हो चाहे देश की संसद में वो इस तरह वायरल हो जाता था कि मानो लोग सिर्फ आपको सुनने को ही बैठे हो,
..
Image result for sushma swaraj UN
..
यू तो आपके राष्ट्रवाद से हर कोई परिचित होगा ही, और ये आपका राष्ट के प्रति प्रेम ही रहा होगा कि जब लोकसभा में आर्टिकल 370 पर बिल पास हुआ तो कुछ देर बाद आपने ट्वीट किया की 'मैं जीवन में इसी दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी'


इसके महज तीन घंटे बाद खबर आयी की आप (सुषमा स्वराज) अब नहीं रही।】

{67 साल की सुषमा को हार्ट अटैक आने के बाद दिल्ली एम्स में ले जाया गया। जंहा उनका निधन हो गया

 सुषमा स्वराज हरियाणा के अबांला कैंट में जन्मी थी। वो महज 25 वर्ष की उम्र में हरियाणा सरकार में केबिनेट मंत्री बन गई थी]
..
Image result for sushma swaraj
..

उनके नाम यू तो बहुत उपलब्धियां है.. लेकिन देश की पहली महिला विदेश मंत्री बनने का गौरव भी उनके नाम ही रहा। साथ ही दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री, बीजेपी की भी पहली महिला मंत्री, और बीजेपी की सरकार में पहली महिला मंंत्री बनने का गौरव भी आप को मिला।
..
Image result for sushma swaraj
..

वर्ष 2009 में लोकसभा में वे विपक्ष की नेता बनी..

वर्ष 2017 में अमेरिकी मैग्जीन द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सुषमा स्वराज को भारत की सबसे प्रिय राजनीतिज्ञ बताया।

सुषमा स्वराज सोशल मीडिया पर इतनी एक्टिव थी कि ट्विटर पर उनके 13 मिलियन से अधिक फोलोवर्स थे। केवल ट्विटर के माध्यम से विदेश मंत्री रहते हुए सुषमा स्वराज ने हजारों लोगों की मदद की। कहीं भी भारतीय नागरिक फंसा होता तो तुंरत विदेश मंत्रालय मदद करता। एक बार तो सुषमा ने ट्वीट कर कहा था कि अगर आप 'मंगह ग्रह पर भी फंसे है तो वंहा भारतीय दुतावास मदद करेगा'


कुछ दिन पहले ऐसे ही दिल्ली की पुर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता शीला दीक्षित भी हमें छोड़कर चली गयी थी। उसी दौरान एक यूजर्स ने सुषमा को लिखा था कि "शीला दीक्षित की तरह आपकी भी बहुत आएगी,अम्मा"..इस पर सुषमा ने लिखा था 'आपकी भावनाओं को मेरा अग्रिम धन्यवाद'..

इसी तरह उनके भाषण आम आदमी को ही नहीं विपक्ष के मन भी मोह लेते थे।

उनके यू तो सभी भाषण एक प्रखर वक्ता होने का सबूत देता है लेकिन कई  भाषण ऐसे भी है जिनके कारण वो खूब चर्चा में रही.. चाहे वो 2014 में मोदी सरकार बनने के बाद संयुक्त राष्ट में पहली बार भाषण देना रहा हो या संसद में विपक्ष पर प्रहार करना रहा हो,

युएन में वो हमेशा हिंदी में भाषण देती जिसकी चर्चा पुरे विश्व में होती। एक बार नवाज शरीफ से कहा था कि "पाकिस्तान आतंकवाद छोडे दें। और जब सीमा पर जनाजे उठ रहे हो तो बातचीत की आवाजें अच्छी नहीं लगती।"
..

Image result for sushma swaraj un
..

जब वे लोकसभा में विपक्ष की नेता थी तो उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर एक शेयर कहा था कि "तू इधर-उधर की बात ना कर, ये बता कि काफिला क्यों लूटा? मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है"

सोनिया गांधी के लिए भी उन्होनें कहा था कि 'वे पीएम बनी तो सिर मुंडवा लूंगी।' 
सुषमा स्वराज लोकसभा में नौ बार सांसद रही और तीन बार विधायक रही।

उनका अतिंम ट्वीट था कि प्रधान मंत्री जी "आपका हार्दिक अभिनन्दन मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी"

"आज आप नहीं रही लेकिन मै हमेशा आपको याद करूंगा। जब मैंने राजनीति में किसी नेता का नाम भी नहीं सुना था तब भी सुषमा स्वराज यानी आपका नाम पता था..मेरा मन आपको कभी नहीं भूल पायेगा, मैं आपसे कभी मिला तो नहीं,
 लेकिन मैंनें आपको अपनी दादी में महसूस किया है, मेरे पास आपकी तारीफ करने के लिए जो भी शब्द है वो कम है..
भगवान से प्रार्थना करुंगा कि आपको दूसरा जन्म भी भारत में ही मिलें,  और आप देश की प्रधानमंत्री बनें...
.
लिखने को तो बहुत कुछ है पर आपके बिना कुछ भी लिखने का मन नहीं है" I will always miss you,

मैं जब भी मेरी दादी को याद करूंगा तो आपके बिना वो याद अधूरी होगी...

- SAVAN 






No comments:

Post Bottom Ad