Post Top Ad

अमन बैंसला वाला मामला क्या है जानिए, इस केस में अबतक क्या-क्या हुआ ?

Share This

 

राजधानी दिल्ली में, व्यवसायी अमन बैंसला (AmanBaisla) ने 29 सितंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या करने से पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया था और हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार सुमित गोस्वामी और एक युवा महिला नेहा जिंदल पर मानसिक उत्पीड़न और धन हड़पने का आरोप लगाया था।
दिल्ली पुलिस ने केस के दोनों आरोपियों हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार सुमित गोस्वामी और युवा महिला नेहा जिंदल को गिरफ्तार कर लिया है। अमन बैंसला (AmanBaisla) ने आरोप लगाया था कि नेहा जिंदल उनके साथ 2018 में उनकी बिजनेस पार्टनर थीं, लेकिन 2019 में, उन्हें बताए बिना लड़की ने उन्हें छोड़ दिया और हरियाणवी गायक सुमित गोस्वामी के साथ काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने वीडियो में बताया कि कैसे सुमित गोस्वामी उन्हें धमकी दे रहे हैं। इसी के चलते उसने 29 सितंबर को आत्महत्या कर ली। अमन बैसला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 11 में अपना व्यवसाय करता था। वह होटलों में प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाले साबुन, शैंपू और तौलिये जैसे सैलून की आपूर्ति के व्यवसाय में था। नेहा जिंदल पहले उनके साथ साझेदारी में काम करती थी।
आत्महत्या करने वाले अमन बैंसला व्यवसायी रोहिणी सेक्टर 11 में रहते थे। वह 29 सितंबर को अपने कार्यालय गए लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचे। इस पर परिजन उसके कार्यालय पहुंचे, जो अंदर से बंद था। जब वे अंदर गये और दरवाजा तोड़कर देखा, तो उन्होनें अमन को फासी के फंदे पर लटका देखा। जल्दी से उसे निकटतम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अमन बैंसला ने अपने इंस्टाग्राम में वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वह बता रहा है कि नेहा जिंदल ने मां की बीमारी के नाम पर ढाई लाख रुपये लिए, फिर इसी तरह का बहाना बनाकर 5 लाख रुपये लिए और कार लेकर फरार हो गई। दोनों आरोपी बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करते थे।

दोनों आरोपी बिजनेसमैन को ब्लैकमेल करते थे

वही अमन बैसला में वीडियो में बताया कि लड़की ने उसे जनवरी में मिलने के बहाने बुलाया और अमन को धमकी दी कि वह पुलिस के पास जाएगी और उस पर बलात्कार का मामला दर्ज करेगी साथ ही अमन से लिए हुए 10 लाख रुपए देने को भी मना कर दिया और रेप केस की डर से अमन ने उस से पीछा छुड़ाना चाहा और उसने उल्टा धमकी देकर अमन से 10 लाख रुपए की मांग और कर डाली। युवती ने 10 लाख रूपये नहीं देने पर रेप का मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी
अमन को धमकी देते हुए महिला ने कहा कि हमें अक्टूबर तक 10 लाख रुपये की दे वरना हम बलात्कार का मामला डाल देंगे, अमन ने 29 सितंबर को अक्टूबर में दी गई धमकी और पुलिस, मीडिया और सोशल मीडिया के डर से आत्महत्या कर ली।
जब सुशांत को न्याय नहीं मिला तो मुझे कैसे मिलेगा
वीडियो में, अमन ने यह भी कहा कि जब सुशांत सिंह राजपूत को न्याय नहीं मिल रहा है, तो उसे कैसे मिलेगा। पुलिस भी उसकी नहीं सुनेगी। पुलिस महिला के बयान को सच मान लेगी। उनके पास इस तरह कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।
अमन बैसला को इंसाफ दिलाने के लिए #JusticeForAmanBaisla ट्विटर पर ट्रेंड भी कराया गया और न्याय की मांग की गई।

देखिए अमन बैंसला के वे वीडियों जिसमें उन्होनें फांसी लगाने से पहले हरियाणी सिंगर और एक युवती पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया।


No comments:

Post Bottom Ad