Post Top Ad

रामगढ़ की वो रहस्यमय गुफ़ा, जिसमें ताली बजाने और आवाज़ देने से आने लगता है पानी

Share This


कुदरत ने झारखंड को कई ऐसी चीज़ों से नवाजा है जो उसे बेहद खास बनाती है । यहाँ पर रामगढ़ स्थित ‘बरसो पानी’ की गुफा भी इन्हीं में से एक है। इस गुफा में तीन बार ताली बजाने या जोर से ‘बरसो पानी’ कहने पर गुफा की छत से पानी टपकना शुरू हो जाता है। ये गुफा बडकागांव प्रखंड के आंगो पंचायत के झिकझोर में स्थित है और इसे देखने देश विदेश से लोग आते है। गुफ़ा में आवाज़ देने पर पानी टपकने लगना जबकि वहाँ पानी का कोई स्त्रोत नहीं है बहुत ही रहस्यमयी प्रतीत होता है।


विशेषज्ञ मानते है कि आवाज के गुफा की छत से टकराने की वज़ह से इसमें कंपन पैदा होता है. इसी वज़ह से शायद छत में चिपका पानी एक-एक बूंद टपकने लगता है। लेकिन सोचने वाली बात तो ये है कि छत में कोई पानी का स्त्रोत है भी नहीं और यदि है तो वो कहाँ है? इसकी जानकारी अब तक नहीं मिली है। और अब भी उसकी खोज की जा रही है।


एक साल पहले पीसीसी द्वारा यहाँ आवागमन के लिए बरसो पानी तक डायरेक्ट सड़क बनाई गई थी। जिसका कारण था कि लोगों को यहाँ आने जाने में तकलीफ न हो और यह टूरिस्ट प्लेस बन सके। यहाँ हॉलिडे पिकनिक मनाने आने वाले लोगों के लिए एक चबूतरे का निर्माण भी किया गया था। लेकिन यहाँ के लोग चाहते है कि सरकार यहां और सुविधा बना दे तथा इसे पर्यटकस्थल का दर्जा दे दे। यहाँ टूरिस्ट प्लेस बनने से रोज़गार बढेगा जिससे गाँव के लोगों को फ़ायदा होगा।

Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page: The Found (Pinterest)

                           Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 


LifeStyle 

History




Article :


No comments:

Post Bottom Ad