Post Top Ad

वैक्सीन पर बीजेपी-कांग्रेस में जुबानी जंग जारी...जानिए, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए क्या कहा

Share This



28 मई को कांग्रेस के सांसद और राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि यदि देशवासियों को कोरोना का टीका जल्द नहीं लगाया गया, तो देश में कोरोना की तीसरी, चौथी और पांचवीं लहर भी आएगी। इसे दुर्भाग्यपूर्ण ही कहा जाएगा कि देश में अभी तक मात्र तीन प्रतिशत लोगों को ही कोरोना का टीका लगा है। यदि टीका लगाने की यही रफ्तार रही तो देश के लोगों को मई 2024 तक टीका लगेगा।

राहुल गांधी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने वाहवाही लूटने के लिए देश में बनी वैक्सीन विदेश में भेज दी। चूंकि वैक्सीन नहीं लगी इसलिए देश में दूसरी लहर आई। उन्होंने कहा कि मैं गत वर्ष फरवरी माह में ही आगह कर दिया था, लेकिन मोदी सरकार ने मेरी नहीं सुनी। यही वजह है कि कोरोना की दूसरी लहर में लाखों लोगों की मृत्यु हुई है।

उन्होनें कहा कि नरेन्द्र मोदी के पास लीडर बनने का यही सबसे अच्छा अवसर है। मैं उनके साथ खड़ा हंू। मोदी को डरना नहीं चाहिए। मोदी जितनी जल्दी देशवासियों को वैक्सीन लगवाएंगे, उतनी जल्द कोरोना का संक्रमण समाप्त होगा। लॉकडाउन कोरोना का इलाज नहीं है। कोरोना का स्थाई इलाज टीकाकरण ही है। नरेन्द्र मोदी को इवेंट मैनेजर की भूमिका निभाने के बजाए देश के प्रधानमंत्री की भूमिका निभानी चाहिए। देश की जनता ने इवेंट मैनेजर नहीं चुना है।

राहुल गांधी ने इस बात पर अफसोस जताया कि नरेन्द्र मोदी केन्द्र सरकार की गलतियों को राज्यों पर थोप रहे हैं। राज्यों ने तो केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के अनुरूप ही काम किया है। मोदी को अपने देश में वैक्सीन का उत्पाद बढ़ाना चाहिए, इसका साथ ही विदेशों से भी वैक्सीन मंगवानी चाहिए।

प्रकाश जावड़ेकर ने दिया राहुल गांधी को जवाब

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सुबह बीजेपी और पीएम मोदी पर तीखे हमले किए तो, जवाब में बीजेपी की तरफ केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने मोर्चा संभाला। जावड़ेकर ने राहुल गांधी के वैक्सिनेशन में ढिलाई के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सरकार पहले ही 108 करोड़ लोगों के टीकाकरण का खाका पेश कर चुकी है। भारत का वैक्सिनेशन 2021 में ही दिसंबर से पहले पूरा हो जाएगा।

'राहुल गांधी की भाषा टूलकिट से मिलती है'

जावड़ेकर ने कहा कि राहुल गांधी को अगर वैक्सीन की इतनी ही चिंता है तो उन्हें कांग्रेस के राज्यों में ध्यान देना चाहिए। वहां वैक्सिनेशन में गड़बड़ी हो रही है। बीजेपी ने टूलकिट को लेकर हमला बोलते हुए कहा कि यह कांग्रेस ने ही बनाई है, यह राहुल गांधी के आज के बयान से साफ हो गया है। जावड़ेकर ने कहा कि जिस तरह की भाषा और तर्क का राहुल गांधी ने इस्तेमाल किया, वह टूलकिट की रणनीति का हिस्सा है।


                           

                                 Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)


LifeStyle Articals :



Others Article :


No comments:

Post Bottom Ad