Post Top Ad

इस देश के राष्ट्रपति ने कोरोना वैक्सीन न लगाने पर खुद के देश की जनता को दी धमकी

Share This

अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति Rodrigo Duterte (रोड्रिगो दुतेर्ते) एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। उन्होंने कोरोना वैक्सीन लेने से इनकार करने पर लोगों को जेल भेजने की धमकी दी है, दुतेर्ते ने कहा, 'वैक्सीन ले लो, नहीं तो मैं तुम्हें जेल भेज दूंगा और सुअर को टीका लगाना होगा।'

राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देश में कोरोना वायरस का डेल्टा वेरियंट बहुत तेजी से फैल रहा है,आंकड़ों पर नजर डालें तो सोमवार तक 11 करोड़ की आबादी वाले फिलीपींस में सिर्फ 1.95 फीसदी लोगों को ही कोरोना वैक्सीन की दो डोज मिली हैं। जो बहुत कम है।

इसे देखते हुए राष्ट्रपति ने माना कि कोरोना उन 'मूर्खों' की वजह से फैल रहा है, जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे, सोमवार देर शाम राष्ट्र के नाम संदेश में दुतर्ते ने यहां तक कह दिया कि अगर कोई वैक्सीन नहीं लगवाना चाहता तो वह भारत या अमेरिका में कहीं भी जा सकता है। फिलीपींस की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, दुतर्ते ने जनता को धमकी देते हुए कहा कि उन्हें जबरदस्ती ताकत इस्तेमाल करने पर मजबूर न किया जाए।

राष्ट्रपति ने कहा, “अगर आप वैक्सीन नहीं लेना चाहते, तो फिलीपींस छोड़ दें। चाहे तो भारत चले जाएं या अमेरिका में कहीं। लेकिन जब तक आप यहां हैं और एक ऐसे इंसान हैं, जो वायरस फैला सकता है, तो खुद को टीका लगवना लें।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे पहले भी फिलीपींस के राष्ट्रपति ने कोरोना वायरस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को गोली मारने की घोषणा की थी, इसके बाद देश में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले कई लोगों को गोली मारने की कथित घटना सामने आई। इतना ही नहीं राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने अमेरिका को धमकी भी दी थी कि अगर कोरोना वायरस की वैक्सीन नहीं दी गई तो वह सैन्य समझौता रद्द कर देंगे। 


Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)
 

                           Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 LifeStyle 

History

Article :

No comments:

Post Bottom Ad