Post Top Ad

कोरोना लॉकडाउन में बेरोजगारी के डराने वाले आकड़े, जून 2021 लेकर आया राहत की खबर

Share This

कोरोना की दूसरी लहर ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है और इससे बेरोजगारी दर बेतहाशा बढ़ी है, दूसरी लहर के कारण मई 2021 में बेरोजगारी दर बढ़कर 11.9 प्रतिशत हो गई, जबकि इससे पिछले महीने अप्रैल 2021 में 7.97 प्रतिशत थी। इससे पहले पिछले साल जून 2020 में बेरोजगारी दर दहाई अंक में थी जब यह दर 10.18 फीसदी थी।

हालाकि राहत की खबर ये है कि जून 2021 में बेरोजगारी दर 11.9 फीसदी से गिरकर 9.19 फीसदी हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर के कमजोर होते और राज्यों द्वारा लॉकडाउन में ढ़ील के चलते एक बार फिर आर्थिक गतिविधियां शुरू हुई है जिसके कारण जून 2021 में बेरोजगारी दर में कमी आयी है।

सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) के पिछले साल के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल, मई और जून 2020 को छोड़कर, जनवरी 2016 के बाद से किसी भी महीने में बेरोजगारी दर कभी भी दोहरे अंकों में नहीं रही थी।

कोरोना संक्रमित होने के डर से कई श्रमिकों के मन में काम को लेकर डर बढ़ा 

सूत्रों के मुताबिक, संक्रमित होने और खराब टीकाकरण के डर से कई श्रमिकों के मन में काम को लेकर डर बढ़ गया, जिससे श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) में गिरावट आई। LFPR किसी विशेष आयु वर्ग में काम करने वाले या सक्रिय रूप से काम की तलाश करने वाले लोगों की संख्या का उस आयु वर्ग की कुल आबादी का अनुपात है।

यह दर आमतौर पर 15 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को कवर करती है। जबकि बेरोजगारी दर सक्रिय रूप से काम की तलाश करने वाले बेरोजगारों और कुल श्रम शक्ति के बीच का अनुपात है।

अपैल 2020 में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर थी

पिछले साल अप्रैल में कोरोना महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान बेरोजगारी दर सबसे ज्यादा थी, जब इसकी दर 23.52 फीसदी थी। हालांकि इसके बाद अगले ही महीने से दर में गिरावट शुरू हो गई और मई 2020 में देश की बेरोजगारी दर 21.73 फीसदी पर पहुंच गई।

सीएमआईई के मुताबिक मई 2021 में शहरी बेरोजगारी दर 14.73 फीसदी पर पहुंच गई, जो मई 2020 में 23.14 के बाद सबसे ज्यादा है। इसके अलावा गांवों में बेरोजगारी दर भी पिछले महीने 10.63 फीसदी थी, जो पिछले साल मई 2020 में 21.11 फीसदी के बाद सबसे ज्यादा है।

इस साल जनवरी 2021 से रोजगार में गिरावट आ रही थी

सीएमआईई के एमडी और सीईओ महेश व्यास ने हाल ही में लिखा था कि मई 2021 में रोजगार में लगातार गिरावट आ रही थी। अप्रैल 2021 में रोजगार दर 36.8 प्रतिशत थी, जबकि 30 दिन की चलती औसत रोजगार दर 23 मई तक गिरकर 35.8 प्रतिशत हो गई, यानी 1 प्रतिशत की गिरावट, यानी रोजगार में 10 मिलियन की कमी आई। इसकी तुलना में अप्रैल में 73.5 लाख नौकरियां कम हुईं। व्यास के मुताबिक इस साल जनवरी 2021 से रोजगार में गिरावट आ रही है। इसी तरह की गिरावट मई 2021 में भी देखने को मिल सकती है।


Follow Us On :

Follow Our Facebook & Twitter Page : (The Found) Facebook Twitter

Subscribe to Youtube Channel: The Found (Youtube)

Join our Telegram Channel: The Found (Telegram)

Join our Whatsapp Group: The Found (Whatsapp)

Follow Our Pinterest Page : The Found (Pinterest)
 

                           Order Now (Kande/Upla)....Click :  https://bit.ly/3eWKt1V

 LifeStyle 

History

Article :





No comments:

Post Bottom Ad